डाॅ. दिलीप कुमार जायसवाल के मंत्री बनने पर भाजपा कार्यालय में उत्सव
किशनगंज,16मार्च(हि.स.)। भाजपा कोटे से विधान पार्षद डाॅ. दिलीप कुमार जायसवाल के मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह को भाजपा कार्यालय में लाइव स्क्रीन लगाकर दिखाया गया। मौके पर ढोलक, तासा, पटाखे, रंग, अबीर गुलाल के साथ खुशियां मनाई। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकाला जो भाजपा कार्यालय से विभिन्न मार्गों से होते हुए माता गुजरी मेडिकल कॉलेज के परिसर में पहुंचा और आतिशबाजी गुलाल और एक दूसरे को लड्डू खिलाकर खुशियां मनायी गयी
भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप, मनीष सिंह, जिला महामंत्री, ज्योति कुमार सोनू, कौशल झा, अरविंद मंडल कमलेश शर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष अनुपम ठाकुर, लखबीर कौर निर्मला देवी युवा, मोर्चा अध्यक्ष अंकित कौशिक, जय किशन प्रसाद एवं दर्जनों कार्यकर्ता की उपस्थिति में उत्साह पूर्वक कार्यक्रम संपन्न हुआ एवं मंत्री जी के आगमन पर कार्यकर्ता पूरे जिले भ्रमण कर कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करने का काम किया। साथ ही जिलाध्यक्ष सुशांत गोप ने प्रदेश एवं केंद्र नेतृत्व का आभार व्यक्त किया की सीमांत के अंतिम क्षेत्र से मंत्री बनाए जाने पर किशनगंज संगठनों से मजबूती के साथ लोकसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशी को जीतने का सक्रियता से प्रयास करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।