दो थानाध्यक्ष सहित 9 पुलिस पदाधिकारियों का हुआ तबादला
किशनगंज,11जून(हि.स.)। जिले में एसपी सागर कुमार के निर्देश पर दो थानाध्यक्ष सहित 9 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला कर दिया गया।
जिले में बेहतर विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर एसपी सागर कुमार ने बहादुरगंज अंचल पुलिस निरीक्षक इजहार आलम को टेढ़ागाछ थाना का प्रभार दिया है। पुलिस केन्द्र में स्थापित संजय पांडेय को बहादुरगंज अंचल पुलिस निरीक्षक बनाया गया है।
कोचाधामन के अपर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय को साइबर थाना का प्रभार दिया गया है। कोचाधामन थाना में पदस्थापित महेश पूर्वे को अपर थानाध्यक्ष कोचाधामन व अनुसंधान इकाई का प्रभार दिया गया है। टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष प्रभारी धनजी कुमार गर्वनडंगा थानाध्यक्ष बनाया गया है।
साइबर थाना के राजु उर्फ जितेन्द्र को छत्तरगाछ कैंप प्रभारी बनाया गया है। वहीं कोचाधामन थाना के राजु कुमार को धनपुरा प्रभारी पिकेट बनाया गया है। पुलिस केन्द्र में पदस्थापित अमित कुमार को साइबर थाना अनुसंधान इकाई का प्रभार दिया गया है। किशनगंज हिन्दी शाखा पुलिस कार्यालय में पदस्थापित दुधनाथ सिंह को पुलिस केन्द्र में स्थान दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।