दो पक्षों में झड़प के बाद नेपाल के वीरगंज शहर में लगा कर्फ्यू,स्थिति सामान्य

दो पक्षों में झड़प के बाद नेपाल के वीरगंज शहर में लगा कर्फ्यू,स्थिति सामान्य
WhatsApp Channel Join Now


दो पक्षों में झड़प के बाद नेपाल के वीरगंज शहर में लगा कर्फ्यू,स्थिति सामान्य


पूर्वी चंपारण,19 फरवरी(हि.स.)।नेपाल के रौतहट जिला में दो समुदायों के बीच हुए झड़प और हिंसा के विरोध में बीरगंज में निकाले गये विरोध मार्च का एक पक्ष द्धारा विरोध किये जाने के बाद उत्पन्न तनाव के मद्देनजर वीरगंज जिला प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया है।

बताया गया है कि विरोध मार्च के बीरगंज के छपकैया में पहुंचने के दौरान दूसरे पक्ष भी इसका विरोध करने लगे। देखते ही देखते दो पक्षों के बीच झड़प शुरू हो गई। झड़प को देखते हुए पर्सा जिला प्रशासन के द्वारा बीरगंज में कर्फ्यू लागू कर सड़को पर सैकड़ो की संख्या में पुलिस बल मार्च कर रहे है। हालांकि जिला प्रशासन के अनुसार स्थिति सामान्य हो रही है।वही कर्फ्यू के बाद नेपाल प्रशासन के शंकराचार्य गेट के पास बैरिकेटिंग कर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई। जबकि पैदल जाने वाले लोगों को नेपाल भारत की नागरिकता दिखा कर ही जाने दिया जा रहा है।

पर्सा जिला के सीडीओ दिनेश सागर भुसाल ने बताया कि बीरगंज महानगरपालिका क्षेत्र में पूर्ण रूप से कर्फ्यू लागू कर दी गई है। स्थिति सामान्य होने तक कर्फ्यू जारी रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story