दो दिवसीय महाकाल नामधुन अष्ट जाम का हुआ समापन
किशनगंज,28अप्रैल(हि.स.)। नगर क्षेत्र के रूईधाशा स्थित महाकाल मंदिर में आयोजित दो दिवसीय जय महाकाल नाम धुन कार्यक्रम का समापन रविवार को हो गया। पिछले दो दिनों से जय महाकाल नाम धुन से पूरा मंदिर परिसर व आसपास का क्षेत्र गुंजायमान हो उठा था।
मंदिर के पुरोहित गुरु साकेत ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दो दिवसीय जय महाकाल नाम धुन कार्यक्रम रविवार को हवन के साथ संपन्न हो गया। जिसमें शनिवार सुबह से महाकाल नामधुन की शुरुआत की गई थी जो लगातार दो दिनों तक चलता रहा। वही मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया था। भक्त सुबह से ही महाकाल मंदिर पहुंच कर कार्यक्रम में शामिल होने लगे थे। महाकाल नामधुन की शुरुआत शनिवार की सुबह 12 बजकर 28 मिनट से शुरू की गई थी।जो दूसरे दिन इसी समय में सम्पन्न हुआ।
दूसरे दिन रविवार को खिचड़ी महा प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया गया।आयोजन को लेकर महाकाल भक्त उत्साहित थें। कार्यक्रम को सफल बनाने में सत्यम चारुस्त, धर्मेंद्र सिंह, सत्यम चारुस्त, शुभ कुमार, श्रेय कुमार, आदित्य कुमार, चंचल सिंह, रूपा शर्मा, मीरा सिन्हा, रोहित झा, राजीव बसाक, आदि जुटे हुए थे।
हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।