पश्चिम चंपारण के डीएम ने गौनाहा ब्लॉक व रेफरल अस्पताल का किया निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
पश्चिम चंपारण के डीएम ने गौनाहा ब्लॉक व रेफरल अस्पताल का किया निरीक्षण


बेतिया, 23 दिसंबर (हि.स.)। पश्चिम चंपारण ज़िला स्थित गौनाहा प्रखंड में बेहतर व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के दिशा में मंगलवार की सुबह बेतिया जिला के जिला अधिकारी तरनजोत सिंह एवं नरकटियागंज अनुमंडल पदाधिकारी सूर्य प्रताप गुप्ता ने संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण किया।

यह निरीक्षण पूरी कढ़ाई और सतर्कता के साथ किया गया जिसमें गौनाहा प्रखंड मुख्यालय व रेफरल अस्पताल की तैयारी से लेकर तकनीकी व्यवस्था तक का बारीकी से मूल्यांकन किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला अधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी ने सबसे पहले अस्पताल परिसर के मुख्य प्रवेश द्वार गार्डन पॉइंट, सुरक्षा ,सुविधा एवं मूवमेंट एरिया की जांच की अधिकारियों ने प्रखंड में कुव्यवस्था के साथ साथ मरीजों की व्यवस्था बेहतर करने का आदेश दिया।

निरीक्षण के दौरान आरटीपीएस काउंटर पर पेंशनधारी रामावत बैठा का तीन महीना से लंबित पेंशन पर तुरंत ठीक करने का आदेश दिया। निरीक्षण के क्रम में कुछ व्यवस्थाओं में कमियां सामने आने पर जिला अधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी को तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि अस्पताल एवं प्रखंड मुख्यालय को प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करना होगा किसी भी तरह के लापरवाही शीतलता मिलने पर कार्रवाई तय है। आम लोगों को सरकार द्वारा दी गई सुविधा का लाभ पहुचाना हम सभी की जिम्मेदारी है।

निरीक्षण अभियान के दौरान जिलाधिकारी के साथ-साथ नरकटियागंज अनुमंडल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला चिकित्सा प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक

Share this story