जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने किया क्षेत्र भ्रमण, विकास कार्यों की प्रगति का लिया जायजा

WhatsApp Channel Join Now
जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने किया क्षेत्र भ्रमण, विकास कार्यों की प्रगति का लिया जायजा


जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने किया क्षेत्र भ्रमण, विकास कार्यों की प्रगति का लिया जायजा


पूर्णिया, 13 जनवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने मंगलवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिला अंतर्गत चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने मां पूरण देवी मंदिर परिसर, मधुबनी थाना, वनभाग बाईपास सड़क निर्माण कार्य, काझा कोठी सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थलों का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सभी विकास कार्य तय समय-सीमा के भीतर तथा निर्धारित गुणवत्ता मानकों के अनुरूप पूरे किए जाएं। उन्होंने कार्यों की प्रगति, गुणवत्ता और उपयोगिता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया ताकि आमजन को योजनाओं का वास्तविक लाभ मिल सके।

अंशुल कुमार ने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों से नियमित मॉनिटरिंग, समन्वय और पारदर्शिता बनाए रखने की अपील की। जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे इस सतत निरीक्षण से जिले में विकास कार्यों को गति मिलने के साथ-साथ समय पर योजनाओं के पूर्ण होने की उम्मीद जताई जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह

Share this story