नवादा और भोजपुर के डीएम-एसपी हटाए गए

WhatsApp Channel Join Now

पटना, 2 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी की संभावना को देखते हुए चुनाव आयोग लगातार एक्शन ले रहा है। पदाधिकारियों को इधर-उधर किया जा रहा है। इस बीच चुनाव आयोग ने नवादा और भोजपुर जिलों के डीएम-एसपी को तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश जारी किया है।

आयोग ने भोजपुर डीएम राजकुमार और एसपी प्रमोद कुमार यादव तथा नवादा के डीएम आशुतोष वर्मा और एसपी अम्बरीष राहुल को हटा दिया है। साथ ही चुनाव आयोग ने चारों अधिकारियों को आम चुनाव पूरा होने तक किसी भी तरह की चुनावी ड्यूटी में लगाने पर रोक लगा दिया है। सरकार की तरफ से जल्द ही चुनाव आयोग को छह आईएएस-आईपीएस अधिकारियों की लिस्ट भेजी जायेगी। इसमें दोनों जिले के लिए डीएम और एसपी चुनाव आयोग की ओर से नियुक्त किये जायेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंदा/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story