डीएम एसपी ने अधिकारियों के साथ शहर में बने पूजा पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
अररिया, 09 अक्टूबर(हि.स.)।
डीएम अनिल कुमार और एसपी अमित रंजन ने अधिकारियों के साथ बुधवार को विभिन्न पूजा समितियों की ओर से बनाए गए पूजा पंडाल और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
डीएम और एसपी के साथ एसडीओ,एसडीपीओ,ट्रैफिक डीएसपी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।डीएम एसपी ने पूजा कमिटी के सदस्यों से भक्तों को लेकर किए गए इंतजाम के बारे में जानकारी ली।साथ ही पूजा कमिटी के सदस्यों के साथ अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था और विधि व्यवस्था संधारण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
डीएम एसपी ने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों और पुलिस बलों की पंडाल और आसपास के इलाके में तैनाती होने के साथ ही व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पूजा कमिटी के वोलेंटियर को पहचान के साथ तैनात करने का निर्देश दिया।
मौके पर डीएम अनिल कुमार और एसपी अमित रंजन ने बताया कि अररिया सदर अनुमंडल क्षेत्र में 112 और फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र में 111 स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारियों और बलों की तैनाती की जाएगी।इसके अलावा विभिन्न चौक चौराहों पर भी पुलिस बलों की तैनाती करने की बात करते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहने का दावा किया।सीसीटीवी से पूजा पंडाल पर निगरानी के साथ सोशल मीडिया पर विशेष ध्यान रखने की भी बात कही।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।