डीएम एसपी ने अधिकारियों के साथ छठ घाटों का किया निरीक्षण

डीएम एसपी ने अधिकारियों के साथ छठ घाटों का किया निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
डीएम एसपी ने अधिकारियों के साथ छठ घाटों का किया निरीक्षण


अररिया, 13नवंबर(हि.स.)। डीएम इनायत खान और एसपी अशोक कुमार सिंह ने फारबिसगंज के विभिन्न छठ घाटों का सोमवार को निरीक्षण किया।डीएम एसपी के साथ अनुमंडल प्रशासन समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।जिन्हे डीएम ने निरीक्षण के क्रम में लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।सुरक्षित और व्यवस्था को लेकर डीएम ने घाट को सुरक्षित और बांस की बेरेकेडिंग करने के साथ छठव्रतियों के आने जाने के लिए रास्ते को दुरुस्त करने और घाट पर व्रतियों को कपड़े बदलने के लिए चेंजिंग कक्ष निर्माण करने का निर्देश दिया।इसके अतिरिक्त घाटों की साफ सफाई,चुना और ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव के साथ समुचित रोशनी का प्रबंध करने का भी निर्देश अधिकारियों को दिया।

मौके पर इस डीएम एसपी के अलावा एसडीओ रोजी कुमारी,अपर एसडीओ रंजीत कुमार,डीएसपी खुशरू सिराज,डीसीएलआर अंकिता सिंह,राजस्व अधिकारी हिंदुजा भारती,नप ईओ संदीप कुमार,कार्यपालक अभियंता पीएचईडी विनोद कुमार,भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ओमप्रकाश कुमार,विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता मिथलेश कुमार रजक,जेई रविंद्र कुमार,चिकित्सक डॉ अजय कुमार सिंह,थानाध्यक्ष आफताब आलम,नप के जेई मनोज कुमार प्रभाकर,विनोद कुमार सिंह,नप के प्रभारी प्रधान सहायक कामख्या नारायण उर्फ कुंदन सिंह,नप के नगर मिशन पदाधिकारी मनीष कुमार,कुमार मनीष,नप कर्मी अमित कुमार छोटू,सत्यप्रकाश,रंजीत सहनी, राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रधान महासचिव इंजीनियर आयुष अग्रवाल,संजय कुमार,मनोज जायसवाल सहित अन्य स्थानीय लोग मौजूद थे।

अधिकारियों की टीम फारबिसगंज के सुल्तान पोखर,कोठीहाट सहित अन्य घाटों का निरीक्षण किया और डीएम लगातार आवश्यक दिशा निर्देश देती नजर आई।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story