डीएम एसपी ने अधिकारियों के साथ विभिन्न छठ घाटों का लिया जायजा

डीएम एसपी ने अधिकारियों के साथ विभिन्न छठ घाटों का लिया जायजा
WhatsApp Channel Join Now
डीएम एसपी ने अधिकारियों के साथ विभिन्न छठ घाटों का लिया जायजा


डीएम एसपी ने अधिकारियों के साथ विभिन्न छठ घाटों का लिया जायजा


अररियाए14 नवंबर(हि.स.)। डीएम इनायत खान एवं एसपी अशोक कुमार सिंह ने अधिकारियों के साथ मंगलवार को अररिया के विभिन्न छठ घाटों का जायजा लिया।नगर परिषद अररिया क्षेत्र अंतर्गत त्रिसुलिया घाट नदी, हरियाली घाट, बस स्टैंड नहर घाट सहित नरपतगंज के भी विभिन्न घाटों का जायजा लिया और मौजूद अधिकारियों को लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारी को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

डीएम द्वारा संबंधित पदाधिकारी को चिन्हित गहरे घाट को बांस से बैरिकेटिंग कराने, छठव्रतियों के आने जाने के लिए रास्ते को दुरुस्त करने और घाट पर व्रतियों को कपड़े बदलने के लिए चेंजिंग रूम निर्माण करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त घाटों की साफ सफाई, चुना और ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव के साथ समुचित रोशनी का भी प्रबंध करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया। वहीं छठ घाटों के सम्पूर्ण तैयारियाँ का अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण हेतु डीएम ने आदेश जारी कर एडीएम राज मोहन झा को अररिया अनुमंडल क्षेत्र तथा एडीएम आपदा प्रबंधन जनमेजय शुक्ला को फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र के नोडल पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया है।

नोडल पदाधिकारी अपने-अपने आवंटित अनुमंडल क्षेत्र में कैम्प कर छठ घाटों पर छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं हेतु समुचित व्यवस्थाएँ यथा छठ घाटों का बैरिकेडिंग, साफ- सफाई, चेंजिंग रूम का निर्माण, शौचालय की व्यवस्था, वाच टॉवर का निर्माण, लघु नियंत्रण कक्ष की व्यवस्थाएँ, ध्वनिविस्तारक यंत्र की व्यवस्था, विडियोग्राफर की व्यवस्था, प्रोपर साइनेज की व्यवस्था, छठ घाटों तक पहुँच पथ, प्रवेश एवं निकास का मार्ग, छठ घाटों के किनारे एवं रास्ते पर पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था, घाटों पर पार्किंग व्यवस्था, खतरनाक,भीड़-भाड़ वाले घाटों पर गोताखोर,मोटर चालक,नाव,लाईफ जैकेट आदि की व्यवस्था, छठ घाटों पर चिकित्सकों पारामेडिकल टीम की व्यवस्था, आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु कंटिजेंसी प्लान पर अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु संबंधित पदाधिकारी एवं तकनीकी पदाधिकारी के साथ समन्वय कर सभी घाटों पर 17 नवंबर तक सभी तैयारियां सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story