रावण दहन कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने रानीगंज और भरगामा में लिया जायजा

WhatsApp Channel Join Now
रावण दहन कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने रानीगंज और भरगामा में लिया जायजा


अररिया 07 अक्टूबर(हि.स.)।

विजयादशमी पर्व के मौके पर जिले के कई स्थानों पर रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन होता है।जिसमे भारी भीड़ देखने के लिए उमड़ती है।रावण दहन कार्यक्रम के दौरान विधि व्यवस्था संधारण और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएम अनिल कुमार,एसपी अमित रंजन अधिकारियों के साथ रानीगंज और भरगामा प्रखंड का जायजा लिया।

डीएम और एसपी ने इस दौरान स्थानीय अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था और आयोजन को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश के साथ आयोजकों को ऐतिहात बरतने की अपील की।रानीगंज में डीएम एसपी के साथ सदर एसडीओ अनिकेत कुमार,एसडीपीओ रामपुकार सिंह,थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर निर्मल कुमार यादवेंदु के साथ अन्य अधिकारी मौजूद थे।वहीं भरगामा में डीएम एसपी के साथ फारबिसगंज एसडीओ शैलजा पांडे,एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ,थानाध्यक्ष आदि मौजूद थे।निरीक्षण के दौरान डीएम एसपी ने अधिकारियों के साथ भी बात की।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story