नाथबाबा घाट और सदर अस्पताल का डीएम एसपी ने किया निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
नाथबाबा घाट और सदर अस्पताल का डीएम एसपी ने किया निरीक्षण


नाथबाबा घाट और सदर अस्पताल का डीएम एसपी ने किया निरीक्षण


नाथबाबा घाट और सदर अस्पताल का डीएम एसपी ने किया निरीक्षण


छपरा, 31 दिसंबर (हि.स.)। पहली जनवरी 2026 के आगमन पर विधि व्यवस्था बनाए रखने और पर्यटकों की सुरक्षा व सुविधा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। इसी क्रम में बुधवार को जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष द्वारा संयुक्त रूप से सदर अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

अधिकारियों ने रिविलगंज प्रखंड स्थित प्रसिद्ध नाथबाबा घाट का जायजा लिया। पहली जनवरी पर यहाँ होने वाली श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भारी भीड़ के मद्देनजर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी घाटों पर मुकम्मल सफाई और पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।नदी के जलस्तर को देखते हुए बैरिकेडिंग सुनिश्चित करने को कहा गया ताकि कोई भी गहरे पानी में न जा सके। सुरक्षा के दृष्टिकोण से घाटों पर गोताखोरों और पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति का आदेश दिया गया।

घाटों के निरीक्षण के पश्चात जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव और वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने सदर अस्पताल छपरा का औचक निरीक्षण किया। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों ने कड़े रुख अपनाते हुए कहा कि अस्पताल में सभी आवश्यक दवाएं और आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधाएं हर समय उपलब्ध रहनी चाहिए। आईसीयू को अविलंब कार्यरत करने का विशेष निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया ताकि गंभीर मरीजों को तत्काल स्थानीय स्तर पर इलाज मिल सके।

निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी तथा स्थानीय थानाध्यक्ष मुख्य रूप से उपस्थित रहे। जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से नववर्ष का उत्सव मनाएं और सुरक्षा मानकों का पालन करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

Share this story