कुसियार गांव जैव विविधता उद्यान का डीएम एसपी ने अधिकारियों के साथ लिया जायजा

WhatsApp Channel Join Now
कुसियार गांव जैव विविधता उद्यान का डीएम एसपी ने अधिकारियों के साथ लिया जायजा


अररिया 01 जनवरी(हि.स.)।

नव वर्ष पर कुसियारगांव जैव विविधता उद्यान में बढ़ती भीड़ को लेकर विधि व्यवस्था संधारण हेतु डीएम विनोद दूहन एवं एसपी अंजनी कुमार द्वारा गुरुवार को संयुक्त निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान डीएम द्वारा सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण तथा आमजनों की सुविधा से जुड़े बिंदुओं का जायजा लिया और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही निरीक्षण के क्रम में पर्यटकों के आवासन के लिए उद्यान में पूर्व से निर्मित ईको हट का जायजा लिया गया।

इस अवसर पर डीएम विनोद दूहन ने जिलेवासियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिला प्रशासन आमजन की सुरक्षा, शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने लोगों से नव वर्ष का उत्सव शांतिपूर्ण एवं अनुशासित तरीके से मनाने की अपील की।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नव वर्ष को लेकर जिले के प्रमुख स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है तथा सतत निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने भी जिलेवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। निरीक्षण के दौरान एसडीएम, एसडीपीओ, डीपीआरओ, डीआरडीए निदेशक सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

Share this story