विधानसभा चुनाव के पूर्व डीएम व एसपी ने किया मोतिहारी सेन्ट्रल जेल की सघन जांच

WhatsApp Channel Join Now
विधानसभा चुनाव के पूर्व डीएम व एसपी ने किया मोतिहारी सेन्ट्रल जेल की सघन जांच


-12 कुख्यात अपराधियो को जेल ट्रांसफर का भेजा गया प्रस्ताव

पूर्वी चंपारण,02 नवंबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव को भयमुक्त व शांतिपूर्ण कराने को लेकर रविवार को डीएम सौरव जोरवाल व एसपी स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में मोतिहारी सेन्ट्रल जेल में करीब चार घंटे सघन जांच अभियान चलाया गया।इस दौरान जेल के सभी वार्डो व कुख्यातो के सेल की बारीकी से जांच की गई साथ ही जेल प्रशासन को अपराधियों पर पैनी नजर रखने का सख्त निर्देश दिया गया।

जांच के दौरान एसपी ने जेल के बैरको के अंदर की दीवाल का भी बारीकी से जांच की। वही जेल में बंद एक दर्जन कुख्यात अपराधियों को चिन्हित कर जेल से ट्रांसफर करने का प्रस्ताव भेजा गया।जिनमे कुख्यात अपराधी मुकेश पाठक, कमरुद्दीन मियां उर्फ ढोलकवा, यशवंत गिरी, गब्बर यादव सहित अन्य शामिल हैं।

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि विधानसभा चुनाव को भयमुक्त, शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने को लेकर आज मोतिहारी केंद्रीय कारा में अहले सुबह 4 बजे छपेमारी किया गया। इस दौरान जेल में कुख्यातों के सेल चेक किए गए। संदिग्ध 12 कुख्यातों के जेल ट्रांसफर का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

Share this story