डीएम ने की पथ निर्माण योजनाओं की समीक्षा

WhatsApp Channel Join Now
डीएम ने की पथ निर्माण योजनाओं की समीक्षा


डीएम ने की पथ निर्माण योजनाओं की समीक्षा


सारण, 13 जनवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने पथ प्रमंडल और राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल के तहत जिले में चल रही विभिन्न सड़क परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति की गहन समीक्षा की। समाहर्णालय में आयोजित इस बैठक में डीएम ने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक के दौरान जिले की महत्वपूर्ण कनेक्टिविटी परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पेश की गई, जिनमें मुख्य रूप से खैरा- बिनटोलिया पथ, एकमा-मशरख पथ, एकमा- डूमाईगढ़ पथ, विशुनपुरा- ब्रह्मपुर पथ, रिविलगंज बिशुनपुरा मरीन ड्राइव, रिविलगंज बाईपास दिघवारा- भेल्दी- अमनौर पथ और एप्रोच पथ शामिल हैं।

समीक्षा के क्रम में भू-अर्जन से संबंधित मामलों पर जिलाधिकारी ने सख्त रुख अपनाया। उन्होंने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को कड़ा निर्देश दिया कि जिन परियोजनाओं में जमीन अधिग्रहण का कार्य हो चुका है, वहां संबंधित रैयतों को मुआवजे का भुगतान अविलंब सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि फंड की उपलब्धता के बावजूद भुगतान में देरी होने से न केवल परियोजनाएं बाधित होती हैं, बल्कि आम जनता को भी परेशानी होती है। जिलाधिकारी ने पथ प्रमंडल और NH प्रमंडल के कार्यपालक अभियंताओं को निर्देशित किया कि वे निर्माण स्थलों का नियमित निरीक्षण करें।

उन्होंने कहा कि सभी लंबित परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण करना प्राथमिकता है। खासकर मेडिकल कॉलेज एप्रोच रोड और मरीन ड्राइव जैसे प्रोजेक्ट्स जिले के बुनियादी ढांचे के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।बैठक में अभियंताओं को तकनीकी बाधाओं को दूर करते हुए निर्माण कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने और कार्य की गति बढ़ाने का निर्देश दिया गया ताकि आमजन को जल्द से जल्द बेहतर आवागमन की सुविधा मिल सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

Share this story