डीएम ने टी- 26 समस्तीपुर ,उजियारपुर, सराय रंजन भाया मोरवा से ताजपुर पथ का किया निरीक्षण
समस्तीपुर, 18 जुलाई (हि.स.)। जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह द्वारा गुरुवार को टी- 26 समस्तीपुर ,उजियारपुर, सराय रंजन भाया मोरवा से ताजपुर पथ का निरीक्षण किया गया।
इस पथ की कुल लंबाई 29.301 किलोमीटर है। इसके कार्य प्रारंभ होने की तिथि 21 जनवरी 2024 तथा कार्य समाप्त होने की तिथि 23 जून 2025 निर्धारित है । पथ के पूरे लंबाई में से 3.75 मी के दोनों तरफ दशमलव 0.875 मीटर में जीएसबी 200 एमएम , डब्लूबीएमजीआर -||- 75 एमएम का प्रावधान है । पथ के चौड़ीकरण का कार्य लगभग पूर्ण है। कालीकरण पथांश में 5 किलोमीटर में बीएम एन्ड एसडीबीसी का कार्य पूर्ण हो गया है।
छठे किमी में बीएम एन्ड एसडीबीसी का कार्य प्रगति पर है .जिलाधिकारी समस्तीपुर द्वारा पूरे पथ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में गुणवत्ता पूर्ण कार्य जल्द से जल्द निर्धारित समय अवधि में पूरा करने हेतु कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल दलसिंहसराय को निर्देश दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / त्रिलोकनाथ उपाध्याय / गोविंद चौधरी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।