डीएम-एसडीएम ने वाल्मीकिनगर में अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर का किया निरीक्षण

डीएम-एसडीएम ने वाल्मीकिनगर में अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर का किया निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now


डीएम-एसडीएम ने वाल्मीकिनगर में अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर का किया निरीक्षण


पश्चिम चंपारण (बगहा ), 31 दिसम्बर (हि.स.)। वाल्मीकिनगर में निर्माणाधीन अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण करने पश्चिमी चंपारण के जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय रविवार को पहुंचे। उनके साथ बगहा अनुमंडल पदाधिकारी डाक्टर अनुपमा सिंह और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें।

जनवरी माह में कंवेंशन सेंटर का उद्घाटन होना संभावित है। जो सीएम नीतीश कुमार करेंगे। उद्घाटन पूर्व सारी तैयारियां पूर्ण हो जाए इसको लेकर युद्ध स्तर पर कार्य को निष्पादित करने में जिला प्रशासन और कर्मी लगे हैं।कार्य को पूरा करने के लिए दिन रात एक कर सैकड़ों की संख्या में कर्मी लगे हैं।

इस दौरान जिलाधिकारी हर कार्य पर पैनी नजर रखे हुए हैं।इस सन्दर्भ में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने बताया कि कार्य में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। गुणवाता पूर्ण कार्य हो इसलिए लगातार इस पर नजर रखी जा रही है।तकनीकी रूप से आ रहे व्यवधान को भी स-समय पूरा किया जा रहा है।साथ ही बताया कि पानी निकासी के लिए विशेष रूप से कार्य किया जा रहा है। ताकि कही भी जल जमाव की समस्या उत्पन्न न हो सके।

उद्घाटन के बाबत जिलाधिकारी से पूछे जाने पर उन्होंने समय निर्धारण के बारे में कुछ भी बताने से परहेज किया।

हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद तिवारी

/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story