डीएम ने रेडक्राॅस के संचालन को लेकर कमिटी का किया गठन
-जिला प्रशासन के अधिकारियो को दिया दायित्व
पूर्वी चंपारण,20 दिसबंर(हि.स.)।जिलाधिकारी सह रेडक्रॉस के अध्यक्ष सौरभ जोरवाल ने हाईकोर्ट के आदेश पर रेडक्रॉस चुनाव को अवैध करार दिये जाने के बाद रेडक्राॅस के संचालन को लेकर नई कमिटी का गठन किया है। जो अगले आदेश तक लागू रहेगा।
आदेश के आलोक में आपदा प्रबंध अपर समाहर्ता को अध्यक्ष, असैनिक सैल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को सदस्य, प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा को सदस्य, प्रभारी पदाधिकारी जिला आपदा प्रबंधन, प्रभारी पदाधिकरी व जिला सामान्य शाखा को सदस्य बनाया गया है।
समिति सदस्यों को निर्देश दिया गया है कि रेडक्रॉस सोसाईटी आपदा व समान्य लोगो को राहत पहुंचाने वाली संस्था है।ऐमे में इसकी गतिविधियो सहित इसके सभी कार्यो की देखरेख करने का दायित्व का कुशलता पूर्वक निर्वहन करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।