जिलाधिकारी ने नर्सिंग होम एवं पैथोलॉजी के संचालकों को प्रमाण पत्र किया वितरित
किशनगंज,20अगस्त,(हि.स.)।
जिलाधिकारी तुषार सिंगला द्वारा मंगलवार को समाहरणालय कक्ष में बिहार नैदनिक स्थापना नियमावली, 2013 के तहत नर्सिंग होम एवं पैथोलॉजी के संचालकों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
दो नव निंबंधित नर्सिंग होम जिसके संचालक एवं संबंधित चिकित्सक उपस्थित रहे को डीएम द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। वहीं चार नर्सिंग होम का नवीकरण का प्रमाण पत्र वितरण होना था परंतु तीन संचालक एवं संबंधित चिकित्सक उपस्थित हुए जिन्हे जिलाधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह / गोविंद चौधरी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।