मलई बराज का जिला पदाधिकारी ने किया निरीक्षण, किसानों को मिलेगा सिंचाई का लाभ

WhatsApp Channel Join Now
मलई बराज का जिला पदाधिकारी ने किया निरीक्षण, किसानों को मिलेगा सिंचाई का लाभ


बक्सर, 07 जनवरी (हि.स.)। जिला पदाधिकारी साहिला द्वारा मलई बराज योजना का स्थल निरीक्षण किया गया। इस दौरान उद्वह सिंचाई योजना सहित मलई बराज योजना द्वितीय पुनरीक्षित के निर्माण कार्यों की विस्तृत जानकारी ली गई। उक्त योजना के लिए कुल 20495.64 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।

कार्यपालक अभियंता, सिंचाई प्रमंडल द्वारा जिला पदाधिकारी को अवगत कराया गया कि काव नदी में जल संचयन कर लिफ्टिंग प्रणाली के माध्यम से भोजपुर कैनाल एवं केसठ-3 डिस्ट्रीब्यूशन में जल प्रवाहित किया जाएगा। इसके साथ ही केसठ-3 डिस्ट्रीब्यूशन अंतर्गत केसठ-4 डिस्ट्रीब्यूशन में विभाग द्वारा कराए जाने वाले अर्थ रिमूविंग कार्य की भी जानकारी दी गई। जिला पदाधिकारी ने सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया।

गौरतलब है कि बक्सर जिले के चौंगाई, ब्रह्मपुर, डुमरांव, केसठ एवं नावानगर क्षेत्रों में किसानों को सिंचाई की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ता है। सरकार के इस निर्णय से केसठ-3 वितरणी एवं भोजपुर वितरणी के अंतिम छोर तक सिंचाई हेतु जल उपलब्ध कराया जा सकेगा। इससे लगभग 5630 हेक्टेयर कृषि भूमि में सिंचाई सुविधा पुनर्स्थापित होगी, जिससे किसानों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा

Share this story