जनता दरबार में डीएम ने सुनी 80 फरियादियों की फरियाद

WhatsApp Channel Join Now
जनता दरबार में डीएम ने सुनी 80 फरियादियों की फरियाद


अररिया 16 जनवरी(हि.स.)। जिले में आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय स्थित परमान सभागार में आयोजित जनता दरबार में डीएम विनोद दूहन ने 80 फरियादियों की फरियाद सुनी।

जनता दरबार में प्राप्त अधिकांश शिकायतें राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से संबंधित रहीं। इनमें म्यूटेशन, परिमार्जन, अतिक्रमण, दखल-कब्जा, सीमांकन सहित अन्य भूमि विवाद से जुड़े कई मामले शामिल थे। इसके अतिरिक्त शिक्षा, विद्युत, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड तथा स्वास्थ्य विभाग में मानदेय से संबंधित मामलों पर भी सुनवाई की गई।

जिलाधिकारी द्वारा भूमि विवाद जुड़े कई मामलों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित किया गया। शेष मामलों के शीघ्र निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए।

जनता दरबार के दौरान नीलम कुमारी द्वारा बुक कीपर की नियुक्ति में अनियमितता, जगदीश शर्मा द्वारा रेलवे भमि अधिग्रहण के क्रम में उनकी निजी जमीन पर फसल बरबादी से संबंधित मुआवजा भुगतान, बीबी सेहराना खातून द्वारा आंगनबाड़ी बहाली में अनियमितता,कमलानंद पासवान द्वारा खतियानी जमीन से संबंधित मामलों की शिकायत की गई।वहीं चांदनी देवी द्वारा जमीन पर जबरन कब्जा, गुलजार अंसारी द्वारा शिक्षा विभाग में रात्रि प्रहरी की नियुक्ति प्रक्रिया में अनियमितता से संबंधित शिकायतें रखी। इसी प्रकार बारी-बारी से अन्यद्वारा अपनी बात रखी गई।

जनता दरबार के उपरांत जिला पदाधिकारी द्वारा शिकायतों के निष्पादन की समीक्षा को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक भी आयोजित की गई। बैठक में अंचलाधिकारी, डीसीएलआर सहित अन्य संबंधित पदाधिकारियों को भूमि विवाद से जुड़े मामलों के त्वरित निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। वहीं विद्युत विभाग से संबंधित पोल शिफ्टिंग के उपस्थित राजस्व पदाधिकारी विद्युत को निर्देशित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

Share this story