डीएम ने 38 दिव्यांगजनों के बीच मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल का किया वितरण

डीएम ने 38 दिव्यांगजनों के बीच मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल का किया वितरण
WhatsApp Channel Join Now
डीएम ने 38 दिव्यांगजनों के बीच मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल का किया वितरण


डीएम ने 38 दिव्यांगजनों के बीच मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल का किया वितरण


डीएम ने 38 दिव्यांगजनों के बीच मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल का किया वितरण


अररिया 11नवंबर(हि.स.)। समाहरणालय परिसर में डीएम इनायत खान ने शनिवार को 38 दिव्यांगजनों के बीच मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल का वितरण किया जिसके बाद डीएम ने हरी झंडी दिखाकर सभी को रवाना किया। साथ ही साथ इस अवसर पर 04 व्यक्तियों क़ो मुख्यमंत्री अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना अंतर्गत 1-1 लाख रुपए की एफडी तथा निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के तहत 2 व्यक्तियों को 1-1 लाख रुपए की एफडी भी प्रदान किया गया। इसके अलावा 06 साधारण ट्राइसाईकल, 01 बैशाखी, 01 श्रवण यंत्र का भी वितरण किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराने का मुख्य उद्देश्य, उन्हें आवागमन में सुविधा हो। इसके साथ ही साथ उनका सामाजिक एवं आर्थिक विकास हो। उन्होंने कहा कि इसी को लेकर विभाग द्वारा यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। भविष्य में भी दिव्यांगजनों की पहचान कर, उनके लिए संचालित निर्धारित अर्हता वाले योजनाओं का लाभ दिए जाने के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत रहेगा।

सहायक निदेशक,सामाजिक सुरक्षा कोषांग नीतेश कुमार पाठक द्वारा बताया गया दिव्यग्जानों को स्वरोजगार में मदद, आवागमन में सुविधा आदि प्रदान करने के दृष्टिगत अबतक कुल 360 बैट्री चालित ट्राइसाईकल का वितरण किया जा चुका है।

मौके पर डीडीसी संजय कुमार,एडीपीआरओ सोनी कुमारी, सहायक निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण सुबोध कुमार एवं संबंधित पदाधिकारी तथा कर्मी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story