किसानों से धान अधिप्राप्ति कार्य का डीएम ने दीप प्रज्जवलित कर किया उद्घाटन
सहरसा,01 नवंबर (हि.स.)। जिलाधिकारी वैभव चौधरी द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 23-24 अंतर्गत विभागीय निर्देश के आलोक में व्यापार मंडल,सत्तर कटैया में पंजीकृत किसानों से धान अधिप्राप्ति कार्य की शुरुआत जिला पदाधिकारी द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस मौके पर दीप प्रज्वलित कर धान अधिप्राप्ति की शुरुआत की गई। ऐसे समय में एक किसान मुकेश कुमार द्वारा कुल 80 क्विंटल धान व्यापार मंडल में दिया गया। जिला पदाधिकारी के सामने एक बोरा को तौला गया। जो 46 किलोग्राम पाया गया।साथ ही उसकी नमी को मापा गया। जिसमें सारे तेईस प्रतिशत की नमी पाई गई जबकि विभागीय मानक के अनुसार 17% नमी सही मानी गई है। जिला पदाधिकारी द्वारा व्यापार मंडल के अध्यक्ष राहुल कुमार से पूछा गया कि पिछले साल कितने धान की अधिप्राप्ति की गई। उनके द्वारा बताया गया की 220 किसानों द्वारा 11500 क्विंटल धान की अधिप्राप्ति की गई।उन्होंने कहा कि इस वर्ष 15 से 20 हजार क्विंटल धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य रखा गया है। इस साल न्यूनतम समर्थन मूल्य 2183 रुपया प्रति क्विंटल रखा गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा कहा गया की प्राथमिकता के आधार पर सर्वप्रथम छोटे किसानों से धान अधिप्राप्ति कराये।उसके बाद मध्यम फिर बड़े किसानों की अधिप्राप्ति करे।इस बार किसानों में हर्ष व्याप्त है कि सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य के द्वारा सीधे बैंक खाते में भुगतान किया गया जाता है । जिला सहकारिता पदाधिकारी शिव शंकर द्वारा किसानों से अनुरोध किया गया कि पैक्सों से धान विक्रय हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ प्राप्त करें।इसमें किसी भी प्रकार की समस्या आने पर प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी या जिला सहकारिता पदाधिकारी से संपर्क करें।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।