डीएम ने महायोगिनी मेला का फीता काट व दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया
सहरसा,20 दिसंबर (हि.स.)। शहर के पर्यटन व धार्मिक स्थल मत्स्यगंधा स्थित श्री चौसठ योगिनी मंदिर परिसर में एक माह चलने वाले महायोगिनी मेला का डीएम द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर बुधवार को उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर सदर एसडीओ प्रदीप कुमार झा,जिला पंचायतीराज पदाधिकारी संजीव कुमार,मेला संवेदक अमृत राज,मंदिर व्यवस्थापक कुमार हीरा प्रभाकर एवं कमरुल आलम द्वारा दीप प्रवज्जलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर मेला संवेदक अमृत राज ने सभी अतिथियों को पाग चादर व बुके देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंदिर सचिव सह सदर एसडीओ प्रदीप कुमार झा ने कहा कि मेला में अन्य राज्य एवं बिहार के अन्य जिलों से बड़ी संख्या में मेला में दुकानदार भाई आये है।उनके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है।वही सीसीटीवी, ट्रैफिक व्यवस्था, कंट्रोल रूम के साथ साथ सादे लिबास में पुलिस की तैनाती किया गया है।
जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने मेला का औपचारिक उद्घाटन किया है जो एक महीने तक चलेगा।इस मेला को शांतिपूर्ण ढंग से आयोजन करने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है।मेला में किसी प्रकार की कोई गडबड़ी नही हो इसके लिए शरारती तत्व पर नजर बनाकर सुरक्षा के बेहतर उपाय किए गए है।
उन्होंने कहा कि बाहर सें आयें व्यवसायी लोगो से अच्छा व्यवहार करें।इस जिले में अबतक किसी आयोजन में कोई गडबड़ी नही हुई है।हीरा प्रभाकर ने संचालन करते हुए जिलाधिकारी से मत्स्यगंधा झील की साफ-सफाई करवाने की मांग की।वही मेला संवेदक ने कहा कि मेला में आये दुकानदारो एवं श्रद्धालूओ के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किया गया है।साथ ही इस बार मेला मे आकर्षक झूला सहित मनोरंजन के साधन उपलब्ध कराई गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।