जिलाधिकारी ने उद्यमियों के साथ की बैठक
सारण, 03 जनवरी (हि.स.)। जिले में औद्योगिक विकास को गति देने और उद्यमियों की समस्याओं के त्वरित निष्पादन हेतु जिला प्रशासन ने एक नई पहल शुरू की है। शनिवार को परिसदन सभागार में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में उद्योग वार्ता का आयोजन किया गया।
इस बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि अब प्रत्येक गुरुवार को वे स्वयं उद्यमियों के साथ संवाद करेंगे ताकि उनके व्यवसाय में आ रही बाधाओं को दूर कर सक्रिय सहयोग प्रदान किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि उद्यम का विकास एक साझेदारी है, जो आपसी समन्वय से ही संभव है। सरकार उद्यमियों को हर संभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने जोर देकर कहा कि उद्योग वार्ता का मुख्य उद्देश्य धरातल पर आ रही समस्याओं को जानकर संबंधित विभागों के माध्यम से उनका समयबद्ध निदान सुनिश्चित करना है। वार्ता के दौरान 60 से अधिक उद्यमियों और व्यवसायियों ने अपनी समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष रखा जिनमें मुख्य रूप से कई उद्यमियों ने बिजली की अनियमित आपूर्ति और वोल्टेज के उतार-चढ़ाव की शिकायत की, इसके साथ ही ईंट निर्माताओं ने सरकारी परियोजनाओं में फ्लाई ऐश ब्रिक्स के अनिवार्य उपयोग का अनुरोध किया।
एक उद्यमी ने पइन भर जाने के कारण हो रहे जलजमाव की समस्या से अवगत कराया।
जिलाधिकारी ने सभी समस्याओं को लिखित रूप में संकलित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जल्द ही संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर इन समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा। इसके अलावा, जिला उद्योग केंद्र में उद्यमियों की सुविधा के लिए एक कॉमन फेसिलिटेशन सेंटर बनाने हेतु विभाग को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक सहित जिले के प्रमुख उद्यमी और स्टार्टअप संचालक उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

