डीएम ने दम्पत्तियों को साैंपा एक-एक लाख रुपये का सावधि जमा प्रमाण पत्र
फारबिसगंज/ अररिया, 13 अगस्त (हि.स.)।स्वतंत्रता दिवस सप्ताह के अवसर पर मंगलवार काे अररिया समाहरणालय परिसर में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभुकों को समारोह आयोजित कर मुख्यमंत्री अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत अंतरर्जातीय विवाह करने वाले दम्पत्तियों के बीच एक-एक लाख का 18 सावाधि जमा प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
माैके पर अररिया जिला पदाधिकारी इनायत खात के द्वारा मुख्यमंत्री अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत अंतरर्जातीय विवाह करने वाले दम्पत्तियों के बीच एक-एक लाख का सावाधि जमा प्रमाण पत्र भी वितरीत किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि समाज कल्याण विभाग के द्वारा जो भी योजनाएँ चलायी जाती हैं वे सभी जरूरत मंद लोगों के लिए है।
हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar / शारदा वन्दना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।