सीएम प्रखंड परिवहन योजना के तहत 77 लाभुकों को डीएम ने दिया चयन पत्र

सीएम प्रखंड परिवहन योजना के तहत 77 लाभुकों को डीएम ने दिया चयन पत्र
WhatsApp Channel Join Now
सीएम प्रखंड परिवहन योजना के तहत 77 लाभुकों को डीएम ने दिया चयन पत्र


पूर्णिया,18 जनवरी (हि.स.)।परिवहन योजना पर सरकार ने अपना काम प्रारंभ कर दिया है। इस कार्य के तहत प्रखंडों के लोगों को लाभ देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। लाभुकों को बस एवं मिनी बस के डीलरों द्वारा टाटा महेन्द्रा, आयसर,आदि के प्रति निधियों द्वारा इसकी जानकारी दी गई।

इस योजना के तहत जिला मुख्यालय के प्रखंडों को छोड़कर सभी प्रखंडों में इस योजना का लाभ देने का प्रावधान है। प्रति प्रखंड अधिकतम आठ लाभुकों को बस के क्रय पर अनुदान का लाभ दिया जाना है एवं लाभुक को प्रति बस पांच लाख रुपये अनुदान का भुगतान जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा सीएफएमएससीआई के माध्यम से लाभुक के खाते में भुगतान किया जाएगा।

परिवहन विभाग की अधिसूचना संख्या-8803, दिनांक-23.11.2023 के आलोक में सुनिश्चित किया गया है कि एक प्रखंड में अधिकतम आठ (02 अनुसूचित जाति, 01 अनुसूचित जनजाति, 02 अत्यंत पिछड़ा वर्ग, 01 पिछड़ा वर्ग, 01 अल्पसंख्यक समुदाय से एवं 01 सामान्य वर्ग ) को लाभ दिया जाएगा।

इसी कड़ी में गुरुवार को जिलाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा समाहरणालय स्थित प्रज्ञान सभागार में अनुसूचित जाति के 22, अनुसूचित जनजाति के 07, बीसी के 09, ईबीसी के 24, माइनॉरिटी के 10, सामान्य वर्ग के पांच लाभुकों को यानी इस प्रकार कुल 77 लाभुकों को मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के चयनित लाभुकों को चयन पत्र दिया गया।मौके पर उप विकास आयुक्त,जिला परिवहन पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story