समीक्षा बैठक में डीएम ने अधिकारियों को दिए महत्वपूर्ण निर्देश

WhatsApp Channel Join Now
समीक्षा बैठक में डीएम ने अधिकारियों को दिए महत्वपूर्ण निर्देश


समीक्षा बैठक में डीएम ने अधिकारियों को दिए महत्वपूर्ण निर्देश


बेगूसराय, 28 अक्टूबर (हि.स.)। समाहरणालय परिसर स्थित कारगिल भवन में शनिवार को डीएम रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में मनरेगा, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान एवं जल जीवन हरियाली अभियान की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान डीएम ने आवश्यक निर्देश सभी कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) को दिया।

बैठक के दौरान मनरेगा योजना से संबंधित आधार आधारित भुगतान प्रक्रिया, मजदूरी, जॉब कार्ड सत्यापन, सामाजिक अंकेक्षण, बकाया भुगतान आदि पर बिंदु बार समीक्षा की गई। आवास योजना में बचे आवास को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के डब्लूपीयू एवं उपयोगिता शुल्क पर समीक्षा हुई।

वहीं, सरकार के महत्वाकांक्षी जल जीवन हरियाली अभियान की समीक्षा के दौरान डीएम ने अवयववार लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के लिए दिशा-निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त (डीडीसी) सोमेश बहादुर माथुर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा), सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सहित संबंधित पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story