जिले में चापाकल मरम्मति दल को डीएम ने झंडी दिखाकर किया रवाना

WhatsApp Channel Join Now


सहरसा,15 मार्च (हि.स.)। गर्मी के मद्देनजर जिलावासियों को पेयजल की समस्याओं से जूझना ना पड़े,इस दिशा में जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है। खराब चापाकलों को सुचारू करने हेतु त्वरित गति से कार्रवाई की जायेगी। इस निमित्त बुधवार को जिलाधिकारी आनंद शर्मा द्वारा चापाकल मरम्मति दल को समाहरणालय कैम्पस से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। अब तक के प्राप्त सर्वेक्षण के अनुसार लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, सहरसा अन्तर्गत कुल-19802 चापाकलों की संख्या है। मरम्मति दल में 01 मिस्त्री 02 हेल्पर आवश्यक संसाधनों के साथ प्रत्येक प्रखंड के प्रत्येक पंचायतों में दो दिनों तक भ्रमणशील रहकर मरम्मति का कार्य सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी ने बताया कि चापाकलों के मरम्मति हेतु बन्द अकार्यरत चापाकलों की विवरणी कनीय अभियंता, अपने-अपने सांसद,विधायक,विधान परिषद एवं संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं मुखिया से सम्पर्क कर प्राप्त करेंगे। मरम्मति कार्य हेतु अनुसूचित जाति,जन जाति बसावटों, विद्यालयों, आँगनबाड़ी केन्द्रों एवं सार्वजनिक स्थलों पर अकार्यरत चापाकलों की मरम्मति को प्राथमिकता दी जायेगी।

उन्होने बताया कि प्रति पंचायत दो मरम्मति दल रोस्टर के अनुसार एवं पंचायत में सभी बन्द चापाकलों को मरम्मति करते हुए दल के साथ फोटोग्राफ को विभागीय चापाकल मरम्मत ग्रुप पर संबंधित सहायक अभियंता के द्वारा किया जायेगा। मरम्मति दल के सुपरवाईजर का दायित्व होगा कि संबंधित पंचायत के प्रतिनिधि से सम्पर्क कर सभी अकार्यरत चापाकलों को मरम्मति करते हुए प्रतिवेदन प्रतिदिन नियंत्रण कक्ष को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। बिना मरम्मति योग्य चापाकल जिसकी मरम्मति नहीं हो सकती है।उसे विभागीय निर्देशानुसार उखाड़ते हुए सामग्री एवं सूची कार्यालय को साप्ताहिक रूप में उपलब्ध करायेंगे।

इस मौके पर कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल,मो० जुबैर ने बताया कि पीएचइडी द्वारा सभी प्रखंड में सरकारी चापाकल कि मरम्मति के लिए एक एक रथ को भेजा गया है। उन्होंने बताया कि यह अभियान लक्ष्य प्राप्ति तक जारी रहेगा।इस संबंध मे जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या-06478-225501 टॉलफ्री नम्बर-18001231121पर संपर्क कर सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Share this story