डीएम ने भिक्षुक टोला में 90 भिक्षुकों के बीच कंबल वितरण किया

डीएम ने भिक्षुक टोला में 90 भिक्षुकों के बीच कंबल वितरण किया
WhatsApp Channel Join Now
डीएम ने भिक्षुक टोला में 90 भिक्षुकों के बीच कंबल वितरण किया


डीएम ने भिक्षुक टोला में 90 भिक्षुकों के बीच कंबल वितरण किया


सहरसा,21 दिसम्बर (हि.स.)। जिलाधिकारी वैभव चैधरी ने गुरुवार को जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी के साथ पटुआहा स्थित भिक्षुक टोला का दौरा किया गया।

उन्होंने जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के वस्त्र वितरण कार्यक्रम के तहत भिक्षुक टोला के गरीब निवासियों को अपने हाथों से कंबल का वितरण किया। प्रत्येक वर्ष समाज कल्याण विभाग के तरफ से गरीब, भिक्षुओं, निःसहाय ठंड से बचने हेतु गर्म वस्त्र वितरण किया जाता है। इसी आधार पर जिलाधिकारी के द्वारा भिक्षुक टोला में वस्त्र वितरण का कार्यक्रम किया गया।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में टोला के निवासियों को राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने जीविका के तहत चल रही कार्यों की भी जानकारी दी। उनके द्वारा बताया गया कि गरीब महिलाओं के उत्थान के लिए जीविका समूह की स्थापन की गई। बिहार जीविकोपार्जन योजना का लाभ लेकर आप अपने आर्थिक स्थिति को सुधार सकती है। जो भी महिलाएं जीविका समूह से जुड़ी है उन्हें आर्थिक लाभ हो रहा है एवं उनके जीवन स्तर में वृद्धि हो रही है। आप सभी जीविका समूह से जुड़कर अपने जीवन स्तर में सुधार ला सकती है। आप अपने बच्चों को विद्यालय अवश्य भेजे, ताकि पढ़-लिख कर वो कामयाब बन सकें। साथ ही लोगों को किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने की सलाह दी।

इस मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार झा ने भी संबोधित किया।वही सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर उपस्थित कुल 90 (नब्बे) भिक्षुकों एवं उनके परिवार के सदस्यों को कम्बल प्रदान की गई। जिनमें महिलाएं सोनिया देवी, बिजली देवी, ननकी देवी, मुरमु देवी, चोला देवी शामिल है। इस मौके पर अपर समाहर्ता आपदा, जिला पंचायतीराज पदाधिकारी, जिला अल्प संख्यक कल्याण पदाधिकारी एवं सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story