डीएम ने प्रखंड कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
फारबिसगंज/अररिया, 20 सितंबर (हि.स.)।अररिया जिला पदाधिकारी अनिल कुमार ने आज जोकीहाट प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। क्षेत्र भ्रमण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।निरीक्षण में जिलाधिकारी द्वारा आवास निर्माण की स्थिति, मनरेगा से किए गए कार्य, नल का जल, पंचायतों में सोलर लाईट का अधिष्ठापन, स्मार्ट मीटर, आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन कार्डधारी का ई-केवाईसी की अद्यतन स्थिति, आदि की समीक्षा की गई।
समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि भू-सर्वेक्षण को लेकर लोग किस प्रकार की शिकायत लेकर आते हैं, उसे चिन्हित करते हुए उसका निराकरण करना सुनिश्चित करें। आवास निर्माण कि समीक्षा क्रम में बताया गया कि जोकीहाट प्रखंड में 741 नए आवस निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें 457 को प्रथम किस्त की राशि का भुगतान कर दिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा आवास निर्माण को लेकर हेल्पलाईन नंबर जारी करने तथा इसका प्रचार-प्रसार फ्लैकस के माध्यम से कराने निर्देश दिया गया। मनरेगा के कार्यों की समीक्षा में निर्धारित लक्ष्य अनुसार लेबर कार्ड निर्गत करने का निर्देश दिया गया।
नल का जल की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि 382 योजनाएं संचालित है, जिसमें 13 बंद हैं। जिलाधिकारी द्वारा इसको लेकर यथा शीध्र अग्रेतर कार्रवाई प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया। वही, जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता विद्युत को निदेशित किया कि स्मार्ट मीटर को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाएं।
उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड क्षेत्र में स्मार्ट लगाए जाएंगे। साथ ही सभी प्रखंड स्तर पर सत्यता हेतु एक स्मार्ट मीटर के साथ एक चेक मीटर लगाए, ताकि स्मार्ट मीटर को लेकर लोगों में जागरूकता आए। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा के क्रम में आयरन रिमूवल प्लांट, पैक्स में धान उठाव की जानकारी, पंचायतों में सोलर लाईट का अधिष्ठापन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन कार्डधारियों का ई-केवाईसी की अद्यतन स्थिति आदि की समीक्षा की गई। मोके पर अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन अररिया, जिला पंचायत राज पदाधिकारी अररिया, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, सहित जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।