जिलाधिकारी ने निर्मामाधीन विधुत उपकेंद्र का किया औचक निरिक्षण
समस्तीपुर, 14 अगस्त (हि.स.)।
समस्तीपुर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह द्वारा आज निर्माणाधीन 220 /132/ 33 के. वी. ग्रेड विद्युत उपकेंद्र ताजपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा परियोजना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली गई अंजनी कुमार विद्युत कार्यपालक अभियंता संचरण प्रमंडल समस्तीपुर अपने टीम के साथ उपस्थित थे।
उन्होंने जिलाधिकारी को जानकारी देते हुए बताया कि कुल 22.48 एकड़ भूमि में विद्युत उप केंद्र निर्माणाधीन है जिसमें से 19 एकड़ भूमि का सतत लीज संपन्न है एवं 3.38 एकड़ भूमि सतत लीज हेतु शेष है ।संवेदक मेसर्स श्याम पावर लिमिटेड द्वारा ग्रिड का निर्माण कार्य किया जा रहा है। सैनिक कार्य लगभग 65% पूर्ण है तथा शेष कार्य लगभग प्रतिदिन 200 श्रमिक के साथ निष्पादित किया जा रहा है। लगभग 80% विद्युत संबंधित उपकरणों को स्थल स्तर पर उपलब्ध कराया गया है विद्युत उपकरणों का अभिसंचालन एवं प्ररीक्षण कार्य शेष है। जिलाधिकारी द्वारा संवेदक को निर्देश दिया गया की कार्य की गति में तेजी लाएं एवं इस वर्ष के अंत तक ग्रिड उपकरण को ऊर्जान्वित करने का जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसे लक्ष्य को ससमय में प्राप्त करना सुनिश्चित करें.
हिन्दुस्थान समाचार/त्रिलोकनाथ
हिन्दुस्थान समाचार / त्रिलोकनाथ उपाध्याय / गोविंद चौधरी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।