डीएम और एसपी ने डिस्पैच सेंटर का किया निरीक्षण,दिए कई निर्देश
पूर्वी चंपारण,22 मई(हि.स.)। लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में अरेराज,सुगौली व एमएस काॅलेज में बनाये गये डिस्पैंच सेंटर का निरीक्षण बुधवार को डीएम व एसपी नें संयुक्त रूप से किया।
इस दौरान डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने डिस्पैच सेंटर पर मतदान सामग्री,वाहन की उपलब्धता सहित सभी तैयारी का बिंदुवार निरीक्षण किया और इन डिस्पैच सेंटरो पर प्रतिनियुक्त सहायक निर्वाची पदाधिकारी से चुनाव की पूरी तैयारी का जनकारी लेने के बाद कई आवश्यक निर्देश भी दिये।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।