अररिया के जोकीहाट में डीएम और एसपी ने अधिकारियों के साथ निकाला फ्लैग मार्च

WhatsApp Channel Join Now
अररिया के जोकीहाट में डीएम और एसपी ने अधिकारियों के साथ निकाला फ्लैग मार्च


फारबिसगंज/अररिया, 25 अक्टूबर (हि.स.)।सांप्रदायिक सौहार्द्र बनाए रखने के लिए आज शुक्रवार को अररिया डीएम और एसपी ने अधिकारियों के साथ जोकीहाट में फ्लैग मार्च किया। जोकीहाट थाना परिसर से निकले फ्लैग मार्च में डीएम एसपी समेत पुलिस अधिकारी पैदल मार्च करते हुए पूरे बाजार का परिक्रमा कर लोगों से शांति और सौहार्द्र बनाए रखने की अपील की। अररिया जिला प्रशासन ने लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की तथा किसी तरह की अफवाह पर ध्यान न देने को कहा।

अररिया डीएम और एसपी ने बताया कि जिन लोगों ने भी कानून को हाथ में लिया है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी । वही, अफवाह फैलाने वाले पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर अथवा फॉरवर्ड न करने के साथ ही किसी को भी कानून को हाथ में न लेने की अपील की । सोशल मीडिया पर अनर्गल पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही।

हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story