फारबिसगंज में होने वाली पीएम की सभा को लेकर डीएम और एसपी ने किया निरीक्षण
फारबिसगंज/अररिया, 15 अप्रैल(हि.स.)। फारबिसगंज के हवाई फिल्म मैदान में इसी महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी जनसभा होने वाली है। चुनावी जनसभा को लेकर जिला का प्रशासनिक महकमा अभी से तैयारी में जुटा हुआ है। हवाई फील्ड मैदान का डीएम इनायत खान एवं एसपी अमित रंजन ने निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी ने सभा स्थल में सुरक्षात्मक तैयारी, पार्किंग, लोगो के प्रवेश द्वार एवं निकलने के रास्ते सहित अन्य स्थानों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान एसडीओ शैलजा पांडे, डीएसपी मुकेश कुमार साहा, फारबिसगंज कार्यपालक पदाधिकारी सहित विद्युत विभाग एवं भवन निर्माण विभाग के भी अधिकारी मौजूद थे।
डीएम व एसपी के द्वारा अधिकारियों से रूट मैप का विस्तृत जानकारी लेते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। मैदान के विभिन्न भागों के निरीक्षण के उपरांत पदाधिकारियों के द्वारा अम्हारा खवासपुर मार्ग, हवाई फील्ड मार्ग का भी निरीक्षण किया गया ।
हिन्दुस्थान समाचार/ प्रिंस कुमार/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।