बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता रैली को डीएम व एसपी ने दिखाई हरी झंडी

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता रैली को डीएम व एसपी ने दिखाई हरी झंडी
WhatsApp Channel Join Now
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता रैली को डीएम व एसपी ने दिखाई हरी झंडी


बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता रैली को डीएम व एसपी ने दिखाई हरी झंडी


सहरसा,16 दिसंबर (हि.स.)।विकास भवन परिसर में सरकार की महत्त्वाकांक्षी महत्वपूर्ण योजनान्तर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अन्तर्गत जागरूकता रैली का आयोजन शनिवार को किया गया।इस रैली को जिलाधिकारी वैभव चौधरी,पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा,सदर एसडीओ प्रदीप कुमार झा,डीपीओ कुमारी पुष्पा,केन्द्र प्रशासिका मुक्ति श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया,जिसमें नई चेतना पहल बदलाव की ओर तथा घेरलू हिंसा, कार्यस्थल पर लैंगिंग उत्पीड़न के रोकथाम से संबंधित नारा लगाकर आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका एवं जीविका दीदी के द्वारा जागरूकता रैली निकाला गया।

यह रैली समाहरणालय से चलकर जिला परिषद कम्लेक्स डीबी रोड तक गया एवं वहां शपथ ग्रहण के साथ इसका समापन किया गया। रैली में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नई चेतना पहल बदलाव के तहत लिंग आधारित हिंसा के विरूद्ध नारा लगाया गया।जिसके अंतर्गत बेटी को दो इतनी पहचान, बड़ी होकर बने देश की शान। यदि बेटा एक अभिमान है तो बेटी भी एक वरदान है। हिंसा नही सहेंगे कहेंगे चुप्पी तोड़ेगे नारा लगाकर नारी शक्ति के बीच जन जागरण संदेश दिया गया।वही महिलाओ ने घरेलु हिंसा, अत्याचार के विरुद्ध आवाज बुलंद करने, सामाजिक कुरीति,बाल विवाह,दहेज उन्मूलन, कन्या भ्रूण हत्या रोकने तथा बालिकाओ को शिक्षित करने का संकल्प लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story