जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने बाढ़ कटाव से प्रभावित क्षेत्र का किया निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने बाढ़ कटाव से प्रभावित क्षेत्र का किया निरीक्षण


किशनगंज,30सितंबर(हि.स.)। बीते दिनों लगातार हो रही बारिश के कारण नदिया तूफान पर रही जिसके कारण ठाकुरगंज प्रखंड के भोलमारा पंचायत अंतर्गत नदी किनारे बसे गांव वार्ड नंबर 14 रूपादाह गांव का कटाव तेजी से होने लगा।

पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि आदित्य कुमार गणेश ने बताया कि ठाकुरगंज के रूपादाहा गांव में तकरीबन 20 परिवार नदी कटाव से प्रभावित होकर विस्थापित हुए हैं। जिला प्रशासन द्वारा राहत बचाव कार्य करवाया जा रहा है, जिसको लेकर सोमवार को जिलांतर्गत पौआखाली थाना क्षेत्र में जिलाधिकारी विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से बाढ़ कटाव से प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया गया और कटाव क्षेत्र की स्थिति का बारीकी से आकलन किया गया। कटाव की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और बचाव दल को जरूरी कदम उठाने के दिशा-निर्देश दिए गए। इसके साथ ही सामुदायिक रसोई का भी निरीक्षण किया गया, जहां बाढ़ से प्रभावित पीड़ितों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी।

निरीक्षण के दौरान भोजन की गुणवत्ता, सफाई व्यवस्था और आपूर्ति की स्थिति की जांच की और यह सुनिश्चित किया कि प्रभावित लोगों को समय-समय पर और पर्याप्त मात्रा में भोजन उपलब्ध हो रहा है तथा अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि राहत कार्यों में कोई कमी न रहे और पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान की जाए। निरीक्षण के दौरान मौके पर ठाकुरगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली, ठाकुरगंज अंचलाधिकारी सुचिता कुमारी, ठाकुरगंज एसडीपीओ मंगलेश सिंह, ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मकसूद अशरफी, पौआखाली थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story