जिलाधिकारी के जनता दरबार में 45 मामलों की हुई सुनवाई

WhatsApp Channel Join Now
जिलाधिकारी के जनता दरबार में 45 मामलों की हुई सुनवाई


जिलाधिकारी के जनता दरबार में 45 मामलों की हुई सुनवाई


सारण, 19 जनवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने समाहारणालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में 'जनता दरबार' का आयोजन किया। इस दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए 45 परिवादियों ने जिलाधिकारी के समक्ष अपनी समस्याओं और शिकायतों को रखा।

जिलाधिकारी ने एक-एक कर सभी की बातें सुनीं और उनके त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जनता दरबार में पहुंचे परिवादियों में सबसे अधिक संख्या राजस्व और भू-अर्जन से संबंधित मामलों की रही। ग्रामीणों ने भूमि मापी, आपसी विवाद और अतिक्रमण जैसी समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया।

इसके अतिरिक्त कई कर्मियों ने लंबे समय से रुके हुए मानदेय को दिलाने की गुहार लगाई, राशन कार्ड बनवाने में आ रही दिक्कतों और पंचायत स्तर पर 'नल-जल योजना' की अनियमितताओं से जुड़ी शिकायतें भी प्रमुखता से दर्ज की गईं।मामलों की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने मौके पर ही संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को फोन कर फटकार लगाई और समयबद्ध निराकरण का अल्टीमेटम दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि जन समस्याओं के समाधान में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर ही समाधान सुनिश्चित करना है, ताकि उन्हें बार-बार कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

Share this story