प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए उपद्रव मामले में डीजे संचालक गिरफ्तार, डीजे जब्त

WhatsApp Channel Join Now
प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए उपद्रव मामले में डीजे संचालक गिरफ्तार, डीजे जब्त


बेगूसराय, 03 नवम्बर (हि.स.)। बलिया थाना क्षेत्र के मिरसीकार टोला में दुर्गा पुजा विसर्जन के दौरान हुए उपद्रव मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जुलूस नियम का उल्लंघन करने वाले डीजे संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का डीजे भी जप्त कर लिया गया है।

एसपी योगेन्द्र कुमार ने शुक्रवार को बताया कि 25 अक्टूबर की दोपहर बलिया थाना क्षेत्र के कर्पूरी चौक के समीप मिरसीकार टोला में दूर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान प्रेम डीजे संचालक द्वारा जुलूस नियम का उल्लंघन करते हुए विसर्जन के लिए जा रही प्रतिमा के आगे-आगे डीजे बजाते हुए जाया जा रहा था।

जिसके कारण कुछ असमाजिक तत्वों ने डीजे पर चढ़कर दूसरे समुदाय के झंडे को तोड़कर जुलूस के भीड़ में फेंक दिया गया। एसपी ने बताया कि इस गतिविधि के कारण दो पक्षों में विवाद उत्पन्न हो गया। पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी के द्वारा उपद्रवियों के विरूद्ध हल्का बल प्रयोग करते हुए स्थिति को नियंत्रित किया गया।

गठित टीम के द्वारा अनुसंधान एवं विडियो फूटेज से प्राप्त साक्ष्य के आधार पर जुलूस नियमों का उल्लंघन करने में शामिल प्रेम डीजे के संचालक नगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर निवासी सुबोध चौधरी के पुत्र राहुल कुमार गिरफ्तार किया गया है। उसका डीजे भी जप्त कर लिया गया है, कड़ी कार्रवाई कि जाएगी।

एसपी ने बताया कि बलिया में हुई उक्त घटना में शामिल 14 लोगों को अब तक पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अन्य उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। घटना को लेकर 79 लोगों पर नामजद एवं दो सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story