हॉकी इंडिया जूनियर एवं सब जूनियर टूर्नामेंट में भाग लेने जिला टीम रवाना
सहरसा,26 जून (हि.स.)। दूसरी हॉकी इंडिया जूनियर एवं सब जूनियर ईस्ट जॉन पुरुष महिला हॉकी चैम्पियन के लिए हॉकी बिहार के टीम का गठन हेतु ट्रायल 26 और 27 जून को पटना में डुग डुग स्टेडियम बी आर सी दानापुर में पटना में पुरुष का और 2 कन्या उच्चमाध्यमिक शास्त्री नगर पटना में महिला का ट्रायल होने जा रहा है।
हॉकी सचिव सुनील कुमार झा ने बताया कि जिले के टीम की खिलाड़ियों को खेल पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है।इसमें हॉकी सहरसा के चयनित खिलाड़ी भाग लेने पुरुष महिला दोनों टीम जा रही है।
चयनित खिलाड़ियों में असादुल्लाह, बरूण कुमार, शिवम कुमार,आदित्य राज,ओबैदुर रहमान, तनिश कुमार,सुभाष कुमार यादव, अरविंद कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।