जिला पदाधिकारी ने सीओ से मांगा स्पष्टीकरण
सहरसा,22 जनवरी (हि.स.)। जिला पदाधिकारी वैभव चौधरी ने सोमवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में राजस्व की समीक्षा की।दाखिल खारिज में कई अंचलों में काफी लंबित मामलों पर जिला पदाधिकारी ने काफी नाराजगी जतायी।सौर बाजार अंचलाधिकारी से स्पष्टीकरण भी पूछा गया।जबकि कहरा अंचलाधिकारी के लंबी छुट्टी में जाने के कारण राजस्व पदाधिकारी को अंचलाधिकारी का प्रभार देने का निदेश दिया गया।
महिषी में 40,सोनवर्षा में 103,कहरा में 72, सिमरी में 25,सत्तरकटैया 55,सलखुआ 39,पतरघट कुल 30 तथा बनमा इटहरी में 73 मामले लंबित पाए गए।जिला पदाधिकारी ने निदेश दिया कि सभी लंबित मामले जल्द निष्पादित करें।आवेदनों को बिना सही कारण अस्वीकृत न करें तथा अस्वीकृति का कारण विस्तार से लिखें।सभी हल्का कर्मचारी नियमित रूप से स्थलीय निरीक्षण करें।भू-लगान की खराब स्थिति पर भी जिला पदाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की।नवहट्टा में 15 फीसदी,पतरघट 18 फीसदी, सिमरी 22 फीसदी,सौर बाजार 22 फीसदी तथा बनमा इटहरी में 26 फीसदी ही लक्ष्य के विरूद्ध वसूली हो पाई है।
जिलापदाधिकारी ने नवहट्टा के अंचलाधिकारी से स्पस्टीकरण पूछा।आधार सीडिंग में भी अच्छी स्थिति नहीं होने से जिलापदाधिकारी नाराज दिखे।महिषी दक्षिणी में शून्य तथा तरियामा (सिमरी) में 2 फीसदी पर संबंधित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण पूछा गया।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।