मुआवजा भुगतान में देरी पर जिलाधिकारी सख्त भू-अर्जन पदाधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण

WhatsApp Channel Join Now
मुआवजा भुगतान में देरी पर जिलाधिकारी सख्त भू-अर्जन पदाधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण


मुआवजा भुगतान में देरी पर जिलाधिकारी सख्त भू-अर्जन पदाधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण


छपरा, 31 दिसंबर (हि.स.)। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने जिला भू-अर्जन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुआवजे के भुगतान में अनावश्यक विलंब पाए जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और जिला भू-अर्जन पदाधिकारी से तत्काल स्पष्टीकरण की मांग की है।

दरअसल मंगलवार को कुछ जमीन मालिकों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर मुआवजे के भुगतान में हो रही समस्याओं की शिकायत की थी। जिलाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खुद कार्यालय का रुख किया और फाइलों की गहन जांच की। जांच में पाया गया कि कई जमीन मालिकों के रिकॉर्ड में सभी आवश्यक दस्तावेज मौजूद होने के बावजूद महीनों से भुगतान लंबित रखा गया था।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि विकास परियोजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। भू-अर्जन की प्रक्रिया में जानबूझकर देरी या व्यवधान पैदा करने वाले अधिकारियों और कर्मियों के विरुद्ध सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। विभिन्न मौजों में परियोजनावार विशेष शिविर लगाकर दस्तावेज एकत्र किए जा रहे हैं।

जिला कार्यालय में एक स्थायी हेल्पडेस्क स्थापित किया गया है, जहां लोग अपने दस्तावेज जमा कर पावती प्राप्त कर सकते हैं और मुआवजे से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं। यदि किसी भी रैयत को मुआवजे के भुगतान में समस्या आ रही है या कोई शिकायत है, तो वे सीधे जिला नियंत्रण कक्ष के हेल्पलाइन नंबर 06152-245023 पर संपर्क कर सकते है, जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि नियंत्रण कक्ष में प्राप्त शिकायतों के निष्पादन की वे स्वयं नियमित रूप से समीक्षा कर रहे हैं ताकि रैयतों को उनके हक का पैसा समय पर मिल सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

Share this story