जनता के दरबार में डीएम ने सुनीं लोगों की समस्याएं, कई मामलों का मौके पर हुआ समाधान
दरभंगा, 26 दिसंबर (हि.स.)।
जिलाधिकारी दरभंगा कौशल कुमार ने शुक्रवार को कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता के दरबार में आम नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता और पूरे धैर्य के साथ सुना। इस दौरान 49 से अधिक परिवादी अपनी शिकायतें लेकर जनता दरबार में उपस्थित हुए।
जिलाधिकारी ने कई मामलों का मौके पर ही त्वरित समाधान किया, जबकि शेष आवेदनों को संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को अग्रसारित करते हुए शीघ्र जांच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जनता दरबार में मुख्य रूप से राजस्व विभाग से जुड़े मामले सामने आए। इसके अलावा भूमि विवाद से संबंधित कई आवेदन भी प्राप्त हुए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता जनसमस्याओं का समयबद्ध और प्रभावी समाधान है। उन्होंने सभी विभागीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि आम जनता की शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए और हर मामले को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ निष्पादित किया जाए।
जिलाधिकारी ने विशेष रूप से भूमि विवादों के मामलों पर जोर देते हुए कहा कि ऐसे मामलों में दोनों पक्षों को कार्यालय में बुलाकर आपसी समझौते के माध्यम से समाधान कराया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जमीन से जुड़े विवादों के समाधान के लिए पर्याप्त समय दिया जाए, ताकि विवाद स्थायी रूप से सुलझ सके।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि प्राप्त सभी शिकायतों पर त्वरित, निष्पक्ष और पारदर्शी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, जिससे आम जनता को शीघ्र न्याय मिल सके। जनता दरबार में सहायक समाहर्ता के. परीक्षित, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, संबंधित अनुमंडलों के डीसीएलआर, अंचलाधिकारी, नोडल आईटी सेल पूजा चौधरी सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Krishna Mohan Mishra

