डीएम ने किया रक्सौल हवाई अड्डा का स्थलीय निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
डीएम ने किया रक्सौल हवाई अड्डा का स्थलीय निरीक्षण


पूर्वी चंपारण,13 सितम्बर (हि.स.)।रक्सौल हवाई अड्डा क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण सौरभ जोरवाल के द्वारा शुक्रवार को किया गया।

निरीक्षण के क्रम में डीएम जोरवाल के साथ नगर आयुक्त नगर निगम मोतिहारी सौरव सुमन यादव एवं अनुमंडल पदाधिकारी रक्सौल शिवाक्षी दीक्षित भी मौजूद थी।

इस दौरान अंचल अधिकारी रक्सौल ने बताया कि भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय अंतर्गत भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा तैयार किए गए मास्टर प्लान में 139 एकड़ अतिरिक्त भूमि अधिग्रहण की आवश्यकता बताई गई है। डीएम ने अपनी टीम के साथ इसके अंतर्गत मौजा सिसवा, चंदौली, चिकनी, एकडेरवा, भरतमही एवं सिंहपुर जो एयरपोर्ट के चारदीवारी पर स्थित है का निरीक्षण किया।

डीएम ने हवाई अड्डा की चारदीवारी से लगभग 700 मीटर की दूरी तक पश्चिम दिशा में,लगभग 3200 मी. दक्षिण पश्चिम की दिशा में अतिरिक्त 700 मी. की रकबा, पूरब-दक्षिण की दिशा में अतिरिक्त 400 मीटर की रकवा, पूरब दिशा में 400 मीटर एवं उत्तर में 6000 मीटर रकबा का स्थलीय निरीक्षण किया और इसके राजस्व अभिलेखों की जांच की उक्त जांच में लगभग 35 एकड़ गैर मजरूआ खाते की जमीन पाई गई, 5 एकड़ बकास्त भूमि एवं लगभग 100 एकड़ रैयती भूमि पाई गई जिसके खेसरा पंजी निर्माण के संबंध में डीएम ने जरूरी निर्देश अंचल अधिकारी रक्सौल को दिया गया।

निरीक्षण के क्रम में डीएम ने एयरपोर्ट के लिए एप्रोच रोड के विस्तारीकरण के संबंध में जरूरी निर्देश दिया गया।एयरपोर्ट का विस्तार तिलावे नदी के पश्चिम दिशा में नदी से लगभग 500 मीटर की दूरी तक होना है।जिसको लेकर संबंधित भूमि का खाता खेसरा यथाशीघ्र अधियाची विभाग को आगे की कार्रवाई हेतु भेज दी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story