जिलाधिकारी ने सतत जीविकोपार्जन योजना लाभुक दीदी दुकान का उदघाटन किया

जिलाधिकारी ने सतत जीविकोपार्जन योजना लाभुक दीदी दुकान का उदघाटन किया
WhatsApp Channel Join Now
जिलाधिकारी ने सतत जीविकोपार्जन योजना लाभुक दीदी दुकान का उदघाटन किया


जिलाधिकारी ने सतत जीविकोपार्जन योजना लाभुक दीदी दुकान का उदघाटन किया


सहरसा,29 नवंबर (हि.स.)। जिलाधिकारी वैभव चैधरी ने बुधवार को महादलित टोला, भटरिया,नवहट्टा में सीता देवी, सतत जीविकोपार्जन योजना के लिए चयनित जीविका दीदी की किराना दुकान का उदघाटन फीता काट कर किया। जीविका की तरफ से सीता देवी को किराना व्यवसाय करने हेतू अब तक 37 हजार रुपया अब तक दिये जा चुके हैं। कार्यक्रम में जीविका डीपीएम, बीपीएम आदि मौजूद थे।

जीविका के माध्यम से संचालित सतत जीविकापार्जन कार्यक्रम के तहत श्रीमति सीता देवी द्वारा स्थापित किराना दुकान का उदधाटन जिला पदाधिकारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी जीविका दीदीयों का प्रोत्साहन किया गया एवं उन्हें जीविका द्वारा संचालित रोजगारन्मुख सभी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए कहा गया।उन्होंने कहा कि सभी दीदीयां जीविका के माध्यम से उपलब्ध करायी गई ऋण की सुविधा का लाभ उठावें तथा खुद के एवं अपने परिवार को सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए प्रयास करते रहें।

जीविका से जुड़ी दीदीयों अपने सामुहिक विकास के माध्यम से समाज को प्रेरित करने का कार्य कर रही है। सभी महिलाएं सशक्त एवं सक्षम बने यही सरकार का भी प्रयास है। महिलाओं के प्रति होने वाले किसी भी प्रकार के घरेलू हिंसा के निराकरण के लिए भी जिला में वन स्टाॅप सेंटर का संचालन किया जा रहा है। जहां से वे विधिक सहायता प्राप्त कर सकती है। जीविका दीदीयों का शराब बंदी को सफल बनाने में भी महत्ती योगदान है।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story