गणतंत्र दिवस तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक

WhatsApp Channel Join Now
गणतंत्र दिवस तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक


गणतंत्र दिवस तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक


सारण, 09 जनवरी (हि.स.)। गणतंत्र दिवस 2026 के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभागार में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें समारोह की रूपरेखा तय की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक में निर्णय लिया गया कि गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह स्थानीय राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित होगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 09:00 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा। समारोह के आकर्षण का मुख्य केंद्र परेड और विभिन्न विभागों द्वारा निकाली जाने वाली झांकियां होंगी। परेड के सफल आयोजन के लिए जिलाधिकारी ने पूर्व रिहर्सल सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

विभिन्न विभागों की झांकियों के विषयवस्तु और उनके चयन के लिए उपविकास आयुक्त (डीडीसी) की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई है। इसके अतिरिक्त, शाम को प्रेक्षा गृह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिले के स्वतंत्रता सेनानियों को उनके आवास पर जाकर ससम्मान सम्मानित किया जाए। साथ ही, जिला प्रशासन के उन पदाधिकारियों और कर्मियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा जिन्होंने अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। खेल प्रेमियों के लिए दोपहर में एक फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन भी सुनिश्चित किया गया है।

गणतंत्र के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के लिए विभिन्न महादलित टोलों में झंडोत्तोलन किया जाएगा जहाँ जिले के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। सुबह स्कूली बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंपी गई है।

जिलाधिकारी ने नगर निगम को शहर की विशेष साफ-सफाई और चूना-ब्लीचिंग के छिड़काव का निर्देश दिया। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष, नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय सहित कई अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। सभी को आपसी समन्वय के साथ ससमय तैयारियां पूर्ण करने की हिदायत दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

Share this story