जिलाधिकारी ने फार्मर रजिस्ट्री और ई केवाईसी को लेकर की समीक्षा बैठक
सारण, 31 दिसंबर (हि.स.)। छपरा जिले में फार्मर रजिस्ट्री और ई-केवाईसी कार्य की सुस्त रफ्तार पर जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कड़ी नाराजगी जताई है। बुधवार को आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान खराब प्रदर्शन करने वाले पानापुर, बनियापुर, गरखा, मशरख और इसुआपुर के प्रखंड कृषि पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी ने कार्य में तेजी लाने के लिए किसान सलाहकार व समन्वयक को प्रतिदिन अनिवार्य रूप से 50 ई-केवाईसी करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके साथ ही राजस्व कर्मचारी प्रतिदिन कम से कम 10 फार्मर रजिस्ट्री सुनिश्चित करेंगे।
समीक्षा के दौरान सामने आया कि जिले में अब तक 1,05,298 किसानों का ई-केवाईसी पूरा हो चुका है, लेकिन इनमें से मात्र 12,431 किसानों की ही फार्मर रजिस्ट्री हो पाई है। जिलाधिकारी ने इसे असंतोषजनक बताते हुए कहा कि ई-केवाईसी के तुरंत बाद जमाबंदी वाले किसानों की रजिस्ट्री प्राथमिकता पर की जाए।
जिलाधिकारी ने निगरानी तंत्र को सक्रिय करने हेतु कर अपर समाहर्त्ता को प्रतिदिन प्रगति की समीक्षा करने का निर्देश दिया। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, उपनिदेशक कृषि सहित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी अंचलाधिकारी और प्रखंड कृषि पदाधिकारी जुड़े रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

