जिलाधिकारी ने की अनुकम्पा समिति की बैठक

WhatsApp Channel Join Now
जिलाधिकारी ने की अनुकम्पा समिति की बैठक


जिलाधिकारी ने की अनुकम्पा समिति की बैठक


सारण, 4 दिसंबर (हि.स.)। जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में गुरुवार को जिलास्तरीय अनुकम्पा समिति की बैठक हुई। बैठक स्थापना शाखा से संबंधित मृत सरकारी सेवकों के आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति प्रदान करने पर केंद्रित थी। कुल 05 प्रस्तावित मामलों पर विचार किया गया। इनमें से 03 मामलों को तत्काल स्वीकृत कर दिया गया और संबंधित आश्रितों को नियुक्ति के लिए अनुशंसित किया गया है। शेष 02 मामलों में से एक मामले में आश्रित की उम्र निर्धारित सीमा से अधिक पाए जाने के कारण जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि वे अपने विभाग से उम्र को माफ करने की प्रक्रिया पूरी कर इसे अगली बैठक में प्रस्तुत करें। दूसरे लंबित मामले में संबंधित विभाग से आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है।

बैठक में आर्थिक रूप से कर्मचारियों को लाभान्वित करने वाले निर्णय भी लिए गए। स्थापना शाखा से संबंधित कुल 06 कार्यरत सरकारी कर्मियों को ACP का लाभ प्रदान करने की स्वीकृति दी गई। इसके अतिरिक्त पंचायत शाखा से संबंधित 04 कार्यरत पंचायत सचिवों को भी ACP का लाभ प्रदान किया गया है, जो उनके सेवाकाल में एक महत्वपूर्ण प्रोत्साहन है। जिलाधिकारी अमन समीर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी स्वीकृत मामलों में अनुपालन शीघ्र सुनिश्चित किया जाए ताकि आश्रितों और लाभान्वित कर्मियों को तुरंत इसका फायदा मिल सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

Share this story