शांतिपूर्ण होली का त्यौहार मानने को डीएम- एसपी ने अर्धसैनिक बलों के साथ निकाली फ्लैग मार्च

WhatsApp Channel Join Now
शांतिपूर्ण होली का त्यौहार मानने को डीएम- एसपी ने अर्धसैनिक बलों के साथ निकाली फ्लैग मार्च


नवादा, 13 मार्च (हि.स.)। समाहरणालय परिसर से जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमन के नेतृत्व में गुरुवार को होली त्योहार को शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया।

समाहरणालय परिसर से इंदिरा चौक, सोनरपट्टी रोड तथा अंसार नगर होते हुए मस्तानगंज ,मसतानगंज से सद्भावना चौक होते हुए शोभिया पर, गोंदापुर होते हुए बड़ी दरगाह एवं विभिन्न संवेदनशील एवं प्रमुख स्थानों से गुजरा। इस दौरान अधिकारियों ने आमजन से शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखाई देने पर तुरंत प्रशासन को सूचित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि होली भाईचारे और खुशियों का त्योहार है।

हम सबको मिलकर इसे सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाना है। जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाये रखना हमारी प्राथमिकता है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस बल पूरी तरह सतर्क है। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए विशेष पुलिस बल की तैनाती की गई है। फ्लैग मार्च में विभिन्न प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय पुलिस बल, पारा मेलिट्री फोर्स एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियों के जवान शामिल थे। फ्लैग मार्च में अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा, एसडीपीओ नवादा सदर, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, डीसीएलआर नवादा, प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन

Share this story