जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखा सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को किया रवाना
सारण, 06 जनवरी (हि.स.)।छपरा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिले में यातायात नियमों के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मंगलवार को एक भव्य जागरूकता रैली और जागरूकता रथ का आयोजन किया गया।
जिला सड़क सुरक्षा समिति सारण के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम को जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव द्वारा समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया गया। यह रथ जिले के विभिन्न चौक-चौराहों और ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों को यातायात नियमों के पालन के प्रति सचेत करेगा।
रथ पर लगे लाउडस्पीकर और बैनर-पोस्टरों के माध्यम से हेलमेट लगाना अनिवार्य, सीट बेल्ट का प्रयोग और नशे में गाड़ी न चलाने जैसे महत्वपूर्ण संदेशों का प्रचार-प्रसार करेगा। जागरूकता रैली में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, स्काउट एंड गाइड के बच्चे, प्रशिक्षु सिपाही और परिवहन विभाग के कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लिए युवाओं ने थाना चौक, अस्पताल चौक, दरोगा राय चौक, नगर पालिका चौक होते हुए डीटीओ ऑफिस में पहुंच रैली समाप्त हो गई। रैली के दौरान सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा के नारे गूंजते रहे, जिसका मुख्य उद्देश्य दुर्घटनाओं में कमी लाना और लोगों को जिम्मेदार नागरिक बनाना है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाएं न केवल एक व्यक्ति बल्कि पूरे परिवार को प्रभावित करती हैं। अधिकांश दुर्घटनाएं मानवीय लापरवाही और नियमों की अनदेखी के कारण होती हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे सड़क पर चलते समय संयम बरतें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
सड़क सुरक्षा केवल एक माह का अभियान नहीं, बल्कि हमारे जीवन का हिस्सा होना चाहिए। नियमों का पालन कर ही हम अपनी और दूसरों की जान सुरक्षित रख सकते हैं। कमरे आलम परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि पूरे माह चलने वाले इस अभियान के तहत जिले भर में हेलमेट जांच, ड्राइविंग लाइसेंस शिविर और नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जाएगा। सड़क सुरक्षा समिति का लक्ष्य है कि इस जागरूकता अभियान के माध्यम से जिले में सड़क दुर्घटना दर को न्यूनतम स्तर पर लाया जा सके। इस कार्यक्रम में जिला परिवहन अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक यातायात सहित जिले के कई वरीय पदाधिकारी और नागरिक उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

